रिजर्व बैंक (आरबीआई) महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए मौद्रिक निति को सख्त बना सकता है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरबीआई 20 अप्रैल को मौद्रिक नीति की सालाना समीक्षा पेश करेगा।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के स्थापना दिवस के मौके पर वित्त मंत्रालय में सचिव (वित्तीय सेवा) आर गोपालन ने कहा, 'मैं विशेषज्ञों के इस विचार से सहमत हूं कि मौद्रिक नीति को थोड़ा सख्त बनाने की जरूरत है।'
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और ग्रोथ को बढ़ावा देने के बीच संतुलन बनाना होगा। उन्होंने कहा, 'यह उनके (आरबीआई) ऊपर है कि वे किस इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल करते हैं।' 19 मार्च को आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो दोनों ही दरों में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी।
क्या होती है ये रेपो और रिवर्स रेपो रेट और क्या प्रभाव होता है इनका महंगाई पर ? ये जानने के लिए पड़े मेरी अगली पोस्ट.
No comments:
Post a Comment