Wednesday, April 14, 2010

भविष्य निधि ब्याज दर



भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ट्रस्टी मंडल ने वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान जमा भविष्य निधि पर ऊंची ब्याज दर के भुगतान के निर्णय को शुक्रवार को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही ट्रस्टी मंडल ने उन संयुक्त उपक्रम वाली कंपनियों में निवेश करने का निर्णय लिया, जिनमें सरकार की कम से कम 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हो।
एक अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई की यहां बैठक में वर्ष 2010-11 के दौरान जमा भविष्य निधि पर ऊंची ब्याज दर देने पर सहमति नहीं बन पाई। मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि मांग कर रहे हैं कि भविष्य निधि पर पिछले पांच वर्षो से लागू 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर को बढ़ा कर 10.5 प्रतिशत किया जाए। ज्ञात हो कि ईपीएफओ ने 1989 और 2000 के बीच भविष्य निधि पर 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया था।

No comments:

Post a Comment