Monday, April 19, 2010

सेबी का सराहनीय कदम

सिक्युरिटीज़ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया यानि की सेबी ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाते हुए १ मई २०१० से आईपीओ के बाद लिस्टिंग के लिए दिनों की संख्या को २२ से घटा के १२ दिन कर दीया है इससे निवेशको के ८ बिलियन यानि करीब ८०० करोड़ रुपयों की बचत होगी।
यह बचत ब्याज के रूप में हो रहे निवशको के नुकसान के आधार पर तय की गयी है, साथ ही साथ जल्दी लिस्टिंग से निवेशको दुसरे अवसर भुनाने का भी लाभ मिलेगा|
कई उन्नत देशो में आईपीओ बंद होने और लिस्टिंग के बिच की अवधि मात्र ३ दिन है। देश की प्रमुख रेटिंग कम्पनी क्रिसिल के अनुसार २०१० में लगभग ४०००० करोड़ रुपये आईपीओ के द्वारा जुटाए जायेंगे।

3 comments:

  1. सच में सराहनीय कदम.

    हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.

    मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.

    यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.

    शुभकामनाएं !


    "टेक टब" - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )

    ReplyDelete
  2. are vaah dhandha......lo kar lo baat...hamara to mandaa chal rahaa hai ji.....

    ReplyDelete
  3. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete