Sunday, April 18, 2010

रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, बैंक रेट क्या होती है ?

जैसा की मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपसे वादा किया था, यहाँ मै आपको बेंको की रेटस एवं उनके प्रभाव के बारे में बता रहा हु
रेपो रेट 5%
जब भी बैंकों को धन की कोई कमी होती है वे रिजर्व बैंक से उधार ले सकता है.
रेपो दर वह दर है जिस पर बैंक, सिक्युरिटी के बदले आरबीआई से रुपए उधार लेते है. रेपो दर में कमी होने पर बैंकों को सस्ती दर पर पैसा उपलब्ध होता है एवं बड़ने पर महँगी दर से.

रिवर्स रेपो रेट 3.5%
यह रेट रेपो रेट की विपरीत है यानि जिस रेट पर रिज़र्व बैंक, अन्य बैंको से उधर लेता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहते है. जब रिज़र्व बैंक को लगता है की बाज़ार में तरलता अधिक है यानि पैसा ज्यादा है तो वह बाज़ार से पैसा कम करने के लिए इसका प्रयोग करता है. जब यह रेट बढता है तब बेंक अपना पैसा रिसर्वे बैंक के पास रखते है जिससे उन्हें जोखिम रहित ब्याज मिलाता है, तदानुसार बैंक के पास अपने ग्राहकों के लिए पैसा कम रहता है जो बाज़ार से तरलता को कम करता है.

बैंक रेट 6%
यह रेट वह रेट है जिस पर रिसर्व बैंक अन्य बैंक को
कम अवधि के लिए उधार देता है, बैंक इस रेट को अपने ग्राहकों को उधार देने के लिए बेंचमार्क की तरह प्रयोग करते है, इस रेट को आज prime rate या prime lending rate भी कहते है.

कॉल रेट
इस रेट पर बैंक अन्य बेंको से दैनिक उधार का लेन देन करते है.

CRR केश रिसर्वे रेशो (5.75%)
बेंको को अपने डिपोसिट का कुछ हिस्सा CRR की दर पर रिसर्व बैंक के पास रखना होता है, इसका प्रयोग रिसर्व बैंक बाज़ार में तरलता नियंत्रण के लिए एवं जोखिम कम करने के लिए किया जाता है.

SLR Statutory liquid ratio 25%
CRR के अतिरिक्त बेंको को कुछ हिस्सा गवर्नमेंट सिक्युरिटी में भी रखना होता है, SLR रेट पर बेंक अपना पैसा गवर्नमेंट सिक्युरिटी में रखते है, इसका प्रयोग भी तरलता नियंत्रण के लिए किया जाता है.

10 comments:

  1. महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने

    ReplyDelete
  2. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  3. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  4. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  5. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  6. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  7. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  8. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete
  9. bahut badhiya samjhaya hai aapne dhanyabad ji

    ReplyDelete